Ballia : बलिया गली तथा सेल्फी प्वाइंट किया गया शुभारंभ
बलिया। नगरपालिका परिषद बलिया के अध्यक्ष संत कुमार मिठाई लाल गुप्ता, परिवहन मंत्री के अनुज धर्मेंद्र सिंह एवं मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन ने ऐतिहासिक ददरी मेला -2024 के अंतर्गत बलिया के फेमस व्यंजनों को दृष्टिगत रखकर बनाए गए बलिया गली तथा सेल्फी प्वाइंट का फीता काटकर शुभारंभ किया तथा स्टालों पर जाकर व्यंजनों का स्वाद लिया। धर्मेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा, बलिया गली से जिले के उत्पादों को नई पहचान मिलेगी।
यह पहल बलिया की खूबसूरती और खासियत को एक ही स्थान पर प्रदर्शित करने का बेहतरीन मंच है। मुख्य राजस्व अधिकारी ने बताया कि बलिया गली की स्थापना बलिया की सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने और प्रदर्शित करने के उद्देश्य से की गई है।
उन्होंने आगे कहा कि आने वाले वर्षों में इस पहल को और व्यापक रूप दिया जाएगा ताकि बलिया की अनूठी पहचान देश-विदेश में प्रचारित हो सके। इस आयोजन ने स्थानीय उत्पादों और बलिया की संस्कृति को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित किया।