Asarfi

Ballia : बलिया की बेटी को आगरा के बाद अब मिलेगी आजमगढ़ के डीएसपी की कमान

width="500"

बलिया से रोशन जायसवाल की रिपोर्ट,
बलिया।
बलिया की बेटी आस्था जायसवाल को अब आजमगढ़ के डीएसपी की कमान मिलने जा रही है। इसके पहले आस्था जायसवाल आगरा में सहायक पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट के पद पर तैनात है।
बताते चलें कि आस्था जायसवाल करीब पांच साल पहले यूपी पीसीएस में चयनित हुई थी। इसके बाद ट्रेनिंग के लिये वाराणसी गयी और वहां करीब छह माह तक रहीं। उसके बाद प्रयागराज में तीन वर्ष तक रहीं। वहां उनके बारे में यह चर्चा होती रही कि प्रयागराज पुलिस लाइन में करीब 200 चयनित महिला पुलिस कर्मियों को नई तरह की ट्रेनिंग देने में फोकस किया है। उनका यह फोकस है कि ट्रेनिंग देकर महिला पुलिस कर्मियों को एक ऐसे फोर्स के रूप में डेवलप किया जाए, जो समाज के प्रति मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए अपनी पुलिसिंग को अंजाम दें।

फरियादियों की बात संवेदनशीलता से सुनें और समाज में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का कुशलता के साथ निर्वहन करें। वैसे, आस्था जायसवाल स्वयं में भी अपनी ड्यूटी के दौरान पीपुल्स फ्रेंडली पुलिसिंग की मिसाल पेश करती है। बतातें चले कि आस्था जायसवाल बलिया शहर के चमन सिंह बाग रोड निवासी डा़ परशुराम जायसवाल की पुत्री है। इनकी मां आरती जायसवाल एक गृहणी है। यूपी पीसीएस 2016 बैच की पीसीएस अधिकारी आस्था जायसवाल है। इनके भाई डा. आनंद जायसवाल एमडी की पढ़ाई कर रहे है। आस्था की भाभी डा. आंचल जायसवाल मीरजापुर मंडल के रामपुर एरिया में मेडिकल आफिसर है। वहीं, आस्था जायसवाल के पति डा. सत्यम गुप्ता वाराणसी के मेडिकल कालेज में तैनात है।

सेंट थामस एवं होली क्रास से ली है शिक्षा
बलिया। डीएसपी आस्था जायसवाल बलिया जिले के सेंट थामस स्कूल में पांचवीं कक्षा तक पढ़ी है। उसके बाद छह से लेकर कक्षा 12वीं तक होली क्रास में शिक्षा ली है। वहीं, प्रयागराज में अपनी स्रातक की पढ़ाई पूरी की है। दिल्ली में उन्होंने दो वर्ष तक रहकर तैयारी की।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *