Ballia : अक्टूबर माह में आठ दिन बंद रहेंगे बैंक
बलिया। अक्टूबर माह में इस बार बैंक में आठ दिन की छुट्टियां रहेगी। हालांकि डिजिटल लेनदेन जारी रहेगा। अक्टूबर माह में आठ दिन बैंक बंद होन से उपभोक्ताओं को थोड़ी बहुत परेशानी हो सकती है। गांधी जयंती, दशहरा, दीपावली के साथ ही रविवार और दूसरे व चौथ शनिवार की छुट्टियां मिलाकर अक्टूबर में कुल आठ दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में नकदी की व्यवस्था पहले से कर लेना सुविधाजनक होगा। हालांकि बैंक बंद के दौरान डिजिटल बैकिंग से लेन देन जारी रहेगा।