Ballia : बड़ौदा यूपी बैंक में 21.57 लाख गबन का हुआ खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

बलिया। रसड़ा कोतवाली पुलिस ने बीते 27 जनवरी को बड़ौदा यूपी बैंक शाखा सवंरा थाना रसड़ा में हुए 2157658 रूपये गबन की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया।


पुलिस के अनुसार
27 जनवरी को बड़ौदा यूपी बैंक शाखा सवंरा थाना रसड़ा बलिया में हुए 2157658 रूपये गबन की विवेचना के क्रम में घटना का सफल अनावरण करते हुए मंगलवार को रसड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक रत्नेश कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर वांछित अभियुक्त चन्द्रभूषण राय पुत्र स्व. बृजनाथ राय शाखा प्रबन्धक बड़ौदा यूपी बैंक शाखा सवंरा निवासी शिव बिहार कालोनी परिखरा पोस्ट तिखमपुर थाना बासडीहरोड, स्वामीनाथ राम पुत्र स्व. हरिश्चन्द्र कैशियर बड़ौदा यूपी बैंक शाखा सवंरा थाना रसड़ा निवासी छितौनी थाना रसड़ा और सुनील यादव पुत्र स्व. लालमोहर यादव चपरासी बड़ौदा यूपी बैंक शाखा सवंरा थाना रसड़ा निवासी खलीलपुर थाना फेफना को मंगरू चाय की दुकान सवंरा से धर दबोचा। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय चालान कर दिया।
