Ballia : जलनिकासी की समस्या के समाधान के लिये पहुंचे बीडीओ व ब्लाक प्रमुख
अजय तिवारी,
दोकटी (बलिया)। स्थानीय छेत्र के लालगंज बाजार के पानी निकासी के समस्या के निदान के लिए बीडीओ मुरली छपरा श्रवण कुमार गुप्ता ब्लाक प्रमुख कन्हैया सिंह गुरूवार के दिन लालगंज पहुंचे। दर्जनों लोगो ने कई वर्षों से पानी की निकासी की समस्या से अवगत कराया। ब्लाक प्रमुख ने ग्राम प्रधान सोनबरसा से रोड पर लगे पानी को पंपिंग सेट से निकाल कर रोड का उच्चीकरण करने और नाली निकलवाने को कहा।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने दो साल पहले पीडब्लूडी से उक्त सड़क निर्माण की बात कही। बिना एनओसी लिए काम कराना नियम विरुद्ध होगा। इस पर ब्लाक प्रमुख कन्हैया सिंह बीडीओ मुरली छपरा से लिखित में आदेश देकर इसका निदान कराने को कहा। ग्राम प्रधान ने कहा कि यदि लिखित आदेश मिलता है तो हमे काम कराने में कोई दिक्कत नही। अब ये देखना बाकी है कि पानी निकासी की समस्या हर बार की तरह केवल आश्वासन ही रह जाता है या इस बार इसका निदान हो जायेगा।
बता दें कि लालगंज बाजार से दर्जन भर गांव से बाजार में आने जाने के मुख्य मार्ग पर पूरे बरसात डेढ़ से दो फीट पानी का जमाव है जिससे लोगो के आने जाने से लेकर आस पास के दुकानदारों को भारी असुविधा रहती है। इससे आजिज आकर बाजार के लोगो ने बीडीओ मुरली छपरा और ब्लाक प्रमुख के यहां कई बार आवेदन देकर पानी निकासी की समस्या से निजात दिलाने की मांग किए थे।