Ballia : शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करों तभी देश का होगा विकास

बलिया। आज हम आज बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के जयंती पर उनके विचारों व आदर्शाे पर चलने का संकल्प लें यही उनके जयंती पर सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उक्त बाते विद्युत वितरण खंड द्वितीय रामपुर बलिया प्रांगण में बाबा साहेब के जयंती के अवसर पर अधिशासी अभियंता नरेंद्र प्रकाश ने वहा उपस्थित कर्मचारियों व अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह महान भारतीय नेता, दार्शनिक और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. अंबेडकर ने दलित वर्ग के उत्थान और समाज में उन्हें उचित सम्मान दिलाने में मदद करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।

श्री प्रकाश ने कहा कि भीमराव अंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि देना हम सबका कर्तव्य है। हर साल 14 अप्रैल को पूरा देश अंबेडकर जयंती मनाता है, जिसमें न सिर्फ बाबा साहेब के जन्मदिन बल्कि उनके विचारों और संघर्षों को भी याद किया जाता है। जी हां, जब हम बराबरी, शिक्षा और न्याय की बात करते हैं, तो उसके पीछे डॉ उनके विचार समानता, शिक्षा और दलित उत्थान पर केंद्रित होते हैं। जिन्होंने भारतीय समाज में सामाजिक सुधार लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बाबा साहेब ने कहा था कि शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करों तभी जाकर देश का विकास होगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहेब के चित्र पर दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर किया गया। इस मौके पर जेई शैलेन्द्र वर्मा, सत्य प्रकाश सिंह, लालाबाबू, अरुण ओझा, विशाल, जितेंद्र यादव, अभिषेक कुमार, अवधेश कुमार आदि रहे।
