Ballia : सेमीफाइनल में गाजीपुर को हरा कर बलिया बना विजयी
बलिया टीम के कैप्टन दीपक पांडे बने मैन ऑफ दी मैच
बैरिया (बलिया)। बाबा लक्ष्मण दास द्वाबा राष्ट्रीय विद्यालय बैरिया के मैदान पर आयोजित लोकनायक जयप्रकाश नारायण स्मृति तृतीय वाईसीएचएल अतर्राजिय टी 20 कप क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवें दिन का सेमीफाइनल मैच बलिया व गाजीपुर के बीच खेला गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम बैरिया सुनील कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। बलिया टीम के कैप्टन दीपक पांडे ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। मैच में बैटिंग करने उतरी बलिया की टीम ने 19 ओवर 5 गेंद पर 163 रन बनाकर आउट हो गई। बलिया की ओर से दीपक पांडे ने 36 गेंद पर 63 रन तथा मुरारी यादव ने 32 गेंद पर 30 रन बनाया। मैच जीतने के लिये 164 रन बनाने का लक्ष्य लेकर बैटिंग करने उतरी गाजीपुर की टीम ने शुरुआत अच्छी की लेकिन 10 ओवर के बाद उनकी टीम के बैट्समैन जल्दी-जल्दी आउट हो गये।
गाजीपुर की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 128 रन बना सकी। इस प्रकार बलिया की टीम 35 रन से मैच जीत गई। गाजीपुर की टीम की ओर से दिव्यांश ने 32 रन बनाया तथा चन्दन ने 21 रन बनाया। मैन ऑफ दी मैच बलिया की टीम के खिलाड़ी दीपक पांडे को दिया गया। उन्होंने अपनी टीम के लिये शानदार 63 रन बनाया। क्रिकेट मैच के अंपायर जितेंद्र यादव व मनोज कन्नौजिया रहे। स्कोरर राजेश कुमार व लक्ष्मण गुप्ता थे। उदघोषक सोनू चौबे व मनु कुमार रहे। पंकज सिंह ने खिलाड़ियों में पुरस्कार वितरित किया। इसके पहले कार्यक्रम के मुख्य एसडीएम बैरिया सुनील कुमार ने कहा कि आज बहुधा देखने को मिलता हैं कि युवा अपना समय मोबाइल पर रील बनाने व देखने मंे बिता रहे है। उन्हें खेल में रूचि दिखाना चाहिए। ग्रामीण इलाके में हो रहे इस आयोजन में क्षेत्र भर के युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ेगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आयोजन अध्यक्ष पंकज सिंह, सचिव अजय सिंह, प्रकाश मौर्य, मुकेश कुमार मिश्र, वीरेंद्र कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।
शिवदयाल पाण्डेय