Asarfi

Ballia : ब्याहुत जायसवाल कलवार महासभा ने मनाया होली मिलन समारोह

width="500"
Girl in a jacket

बलिया। ब्याहुत जायस‌वाल कलवार महासभा, बलिया का स्वजातीय बंधुओं का पारिवारिक संगम सह होली मिलन समारोह श्रीमोती केशव कलवार धर्मशाला में रविवार को सायं 4 बजे से देर रात्रि 11 बजे तक चला।


कार्यक्रम में स्वजातीय महिलाओं, पुरुषांे के साथ साथ बच्चांे की भी अच्छी भागीदारी रही। अनन्या, सान्वी, शिवांग, अराध्या, आलिया, सृष्टि, सिमरन आदि बच्चों ने अपने नृत्य से पूरे सभा का ध्यान आकृष्ट किया। महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा नमिता राजे के मार्गदर्शन में महिलाओं एवं पुरुषांे के लिये मनोरंजक खेल के भी आयोजन किये गये।

साथ ही प्रीति गुप्ता ने अपने क्विज़ से सभी का ध्यान आकृष्ट कराया। सत्यनाराण ने स्वजातीय ग्रामीण परिवेश में रहने वाले बंधुओ की हर संभव ‌मदद की महासभा से अपेक्षा की। अध्यक्ष विजय बहा‌दुर गुप्ता ने संगठन की एकता एवं अखण्डता के संकल्प को दोहराया और आश्वासन दिया कि मैं इमानदारी और पूर्ण निष्ठा से संगठन की सेवा करुंगा।


होली मिलन समारोह ऐतिहासिक रहा, जिसमंे श्रीप्रकाश, केदारजी, अजय, सत्यदेव, अरविन्द, राज किशोर, अनिल, अमित, पवन, पीजी सर, बिनोद, दीपक, संतोष, शंभू फोटोग्राफर, विजय कमला, सरिता जायसवाल, आरती गुप्ता, इंदु गुप्ता, रीता रानी, विधि जायसवाल,सावन कुमारी, नीलम गुप्ता आदि मौजूद रहे।

विभिन्न प्रकार के खेल, नृत्य एवं क्विज़ के लिये संगठन की तरफ से उन्हे विशेष उपहार दिया गया। कार्यक्रम की तैयारी में लगे बंधुओ को विजय बहादुर एवं नमिता ने सम्मानित किया। अध्यक्षता शम्भू गुप्ता व संचालन सर्वद‌मन जायसवाल एवं प्रीति गुप्ता ने किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *