Ballia : लखनऊ से आयी बड़ी खबर: 26 डॉक्टर बर्खास्त, इनमें बलिया के भी है शामिल
लखनऊ। लखनऊ से एक बड़ी खबर आ रही है। ड्यूटी से लगातार गैरहाजिर चल रहे एवं उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने वाले बलिया के दो चिकित्सकों समेत यूपी के 26 चिकित्सकों को शासन ने बर्खास्त कर दिया है। इन चिकित्साधिकारियों की लगातार मिल रही शिकायतों पर सख्त कार्रवाई करते हुए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बर्खास्तगी का निर्देश दिया है। इसकी जानकारी जैसे ही स्वास्थ्य विभाग में पहुंची तो खलबली मच गयी।
शासन ने जिन चिकित्सकों को बर्खास्त किया है उनमें सीएचसी कोंच, जालौन के चिकित्साधिकारी डा. प्रशांत पाठक, सीएमओ बरेली के अधीन चिकित्साधिकारीगण डॉ. इमरान खान एवं डा. सुरभि गुप्ता, रायबरेली के चिकित्साधिकारी डा. धीरेंद्र कुमार, पीएचसी मटका, रायबरेली के चिकित्साधिकारी डा. प्रियंका सोनी, सीएमओ बलिया के अधीन चिकित्साधिकारीगण डा. प्रमोद कुमार, डा. पूजा सिंह आदि शामिल हैं। प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को भेजे निर्देश में उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि चिकित्सीय कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। मरीजों के सेहत के साथ खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।