Ballia : नौरंगा भुवाल छपरा गांव में बिहार पुलिस ने मचाया तांडव

मझौवां (बलिया)। बैरिया थाना क्षेत्र गंगा उस पार नौरंगा भुवाल छपरा गांव में बिहार राज्य की पुलिस शनिवार की रात 9 बजे एकएक उ. प्र. के बैरिया थाना अंतर्गत अरुण ठाकुर के घर में गली के रास्ते पहुंच कर महिलाओं से बदसलूकी करनी शुरू कर दी। महिलाओं के हो हल्ला पर परिवारी जन भी पहुंच गए। साथ में अन्य ग्रामीण भी पहुंच गए। ग्रामीणों ने जब पुलिस गांव में आने का कारण पूछा तो पुलिस ग्रामीणों से भी भीड़ गई, जिससे दोनों पक्षों में तू-तू, मैं-मैं के साथ हांथा वाही तक की नौबत आ गई। ग्रामीणों के आक्रोश के पीछे बिहार पुलिस को वापस जाना पड़ा। इस बाबत सोमवार को नौरंगा के प्रधान सुरेंद्र ठाकुर ने बिहार पुलिस के तांडव का शिकायत बैरिया थाने में की। सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि शनिवार की रात करीब 9 बजे बिहार राज्य के कारनामे पूर थाना के सिपाही भुवाल छपरा निवासी अरुण ठाकुर के घर में गली के रास्ते आंगन में प्रवेश कर गई और औरतों के साथ बद्दसलूकी करने लगी औरतों के हो हल्ला पर घर के पुरुष वर्ग भी आंगन में पहुंच गए और पुलिस को घर में घुसने का कारण पूछने लगे जिस पर बिहार राज्य के पुलिस परिजनों से भी भीड़ गए। हो हल्ला पर पूरे ग्राम सभा की ग्रामीण मौके पर मौजूद हो गए और पुलिस की कार्रवाई का विरोध करने लगे, यहां तक की मौके पर पहुंचे नौरंगा प्रधान सुरेंद्र ठाकुर ने जब जाकर घर में घुसने का कारण पूछा तो बिहार पुलिस ग्राम प्रधान से भी गाली के साथ पेश आयी, दोनों तरफ से हाथा बाही की नौबत आ गई। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए बिहार पुलिस रात्रि में ही मौके से भाग निकली और नौरंगा भुवाल छपरा गांव में ग्रामीण पर तरह-तरह की मुकदमा करने की बात करने लगे, जिसकी शिकायत सोमवार को नौरंगा प्रधान सुरेंद्र ठाकुर ने अपने थाना बैरिया को इस बाबत सूचना दी।


हरेराम यादव
