Ballia : भाजपा नेता ने माध्यमिक शिक्षा मंत्री से की भेंट, सौंपा पत्रक
रसड़ा (बलिया)। चिलकहर विकासखंड के जनपद के रत्तोपुर निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता अनूप सिंह ने माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी से लखनऊ स्थित उनके आवास पर भेंट कर वित्तविहीन शिक्षकों की आर्थिक दुर्व्यवस्था सम्बन्धित पत्रक सौंपा। पत्र के माध्यम से अनूप सिंह ने कहा कि एक शिक्षक ही सच्चे समाज का निर्माता होता है, परंतु आजादी के अमृत काल में भी प्रदेश के वित्तविहीन शिक्षकों की स्तिथि मनरेगा मजदूरों से भी पारिवारिक स्थिति बत से बत्तर बन गई है। ऐसी दशा में वित्तविहीन शिक्षकों का अर्थहीन होना एक सशक्त समाज के लिए सुखद संदेश नहीं है। इस दौरान अभिषेक दुबे, विकास सिंह समेत दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहेे।
शिवानन्द वागले