Ballia : भाजपा विधायक व मुख्य चिकित्साधिकारी ने अल्ट्रासाउंड मशीन का किया उद्घाटन

सहतवार (बलिया)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहतवार पर शुक्रवार की दोपहर बांसडीह की भाजपा विधायक केतकी सिंह ने व मुख्य चिकित्साधिकारी बलिया की मौजूदगी में अल्ट्रासाउंड मशीन का उद्घाटन किया। जानकारी के अनुसार सहतवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अल्ट्रासाउंड की मशीन नहीं थी, जिससे आम जनमानस को अधिक आर्थिक व्यय के साथ-साथ परेशानियों का सामना करना पड़ता था। जहां स्थानीय लोगों के मांग पर अल्ट्रासाउंड मशीन का उद्घाटन हुआ। तत्पश्चात आम जनमानस को संबोधित करते हुए सीएमओ विजयपति द्विवेदी ने कहा अल्ट्रासाउंड बार-बार करने से मृत्यु दर कम होती है, क्योंकि अल्ट्रासाउंड करा लेने से रोग पकड़ में आ जाता है, जिसका इलाज समय पर किया जा सकता है। मुख्य अतिथि के संबोधन से पूर्व भाजपा नेता राजकुमार वर्मा ने क्षेत्रीय विधायक केतकी सिंह को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया। वहीं क्षेत्रीय विधायक केतकी सिंह ने सभी को अपने तीन वर्ष के कार्यकाल में सहतवार क्षेत्र में कराए गए कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। कहा कि आने वाले विगत दो सालों में भी सूचीबद्ध तरीके से सभी समस्याओं का निस्तारण करा लिया जाएगा। भाजपा जो कहती है वह करती है। इसका प्रमाण आप सबके सामने दिख रहा होगा। इस दौरान मंच पर अजय सिंह, रंजन सिंह, मिथिलेश तिवारी, जगदीप प्रसाद पप्पू, दीपक सिंह इत्यादि मौजूद रहे।

आनन्द सिंह पिन्टू
