Girl in a jacket

Ballia : पार्कोपाइन पिलर से टकराकर दो टुकड़ों में बंटी नाव, मची चीख-पुकार

शिवदयाल पांडेय मनन,
बैरिया (बलिया)।
स्थानीय थाना क्षेत्र के गंगा उस पार नौरंगा से सवारियों को भरकर दया छपरा आ रही नाव मंगलवार को गंगा नदी में पार्काेपाईन पिलर से टकराई नाव दो हिस्सों में बटीं। सभी यात्री गंगा में गिरे, गनीमत है कि वहां गंगा मे पानी कमर भर ही था। जिससे किसी भी यात्री की जान को नुकसान नहीं पहुंचा।

Girl in a jacket

इस दौरान मौके पर चीख पुकार मच गयी। अलबत्ता कुछ लोगों को साधारण चोटे आई। सभी लोग अपने से सुरक्षित गंगा से बाहर निकल गए। उक्त घटना से सहमे उच्च प्राथमिक विद्यालय नौरंगा के अध्यापक मनोज राम, अध्यापिका मुन्नी देवी व प्राथमिक विद्यालय नौरंगा के सहायक अध्यापक संतोष कुमार यादव भी सवार थे। उन्होने बताया कि विभागीय प्रशिक्षण के लिए ब्लॉक संसाधन केंद्र बैरिया आ रहे थे कि यह घटना हो गयी। हम लोग भी अन्य यात्रियों के साथ सुरक्षित गंगा से निकल गए। हालांकि पानी में भीग जाने के कारण कागजात आदि नष्ट हो गए।
बता दे कि गंगा उस पार के नौरंगा, चक्की नौरंगा, भुआल छपरा, उदयी छपरा के डेरा, भगवानपुर सहित कुल आधा दर्जन गांवों के लगभग तीस हजार की आबादी के आने जाने का एकमात्र साधन नाव है। जिससे तहसील मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय व अन्य सरकारी दफ्तरों में आने-जाने के अलावा दुबे छपरा इंटर कॉलेज व डिग्री कॉलेज दुबे छपरा में पढ़ने के लिए छात्र-छात्राएं भी आती हैं। मंगलवार को उक्त नाव हादसा में किसी यात्री को कोई गंभीर नुकसान नहीं पहुंचा है। किंतु आने-जाने वाले लोगों में की भय की स्थिति उत्पन्न हो गई है। नाव में बैठे तीनों अध्यापकों ने बताया कि पतवार टूट जाने के कारण नाव उल्टी दिशा में घूम गई। जिससे सभी लोगों की जान बच गयी। अगर नाव पांच कदम आगे बढ़ गई होती तो गहरे पानी में चली जाती, और यह घटना बड़ी दुर्घटना में तब्दील हो जाती।

Spread the love
Girl in a jacket

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket