Ballia : सीमा विस्तार: तो 36 गांव हो जाएंगे शहर

जिलाधिकारी के टेबल पर पहुंची फाइल


रोशन जायसवाल,
बलिया। यदि सबकुछ ठीक ठाक रहा तो त्रिस्तरीय चुनाव के अधिसूचना जारी होने से पहले ही नगरपालिका परिषद बलिया से सटे कुल 36 गांव शहर में तब्दील हो जाएंगे। जिसकी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है। सीमा विस्तार की फाइल जिलाधिकारी के टेबल तक पहुंच गयी है। डीएम के हरी झंडी के बाद फाइल नगर विकास के मुख्य सचिव के पास पहुंचेगी, उसके बाद कैबिनेट में उसे मंजूरी मिलेगी। पिछले दिनों जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, राजस्व अधिकारी त्रिभवुन, नगरपालिका के ईओ सुभाष कुमार के साथ परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बैठक की थी और बकायदे जानकारी हासिल की थी।
जानें कौन-कौन से गांव होंगे शहर
बलिया। नगरपालिका बोर्ड की ओर से शासन को भेजे गये पत्र के अनुसार शहर के सीमा से सटे ग्राम पंचायत जमुआ, सहोदरा, माफी पिपरा, अगरसंडा, सरफूद्दीनपुर, बहेरी, माल्देपुर, निधरिया, जमालपुर, सोनाडाबर, बहादुरपुर, तिखमपुर, पटखौली, परिखरा, उमरगंज, हैबतपुर, जमुआ गोपालपुर, रामपुर महावल, रघुनाथपुर, टकरसन, मुतलके यारपुर, अमृतपाली, परमंदापुर, सहरसपाली, मुर्की, खोरीपाकड़, शंकरपुर, बसंतपुर, नसीराबाद, गोठहुली, छोड़हर, संवरूबांध, देवरियाकला, मंसुरपुर, जीराबस्ती शामिल है। इन गांवों में शहरी लक्षण विद्यमान है। इन राजस्व गांवों में नागरिक सुविधाएं प्रदान करना आवश्यक बताया गया है।
36 राजस्व गांवों को नपा में शामिल करने की कवायद तेज
शहर के निकटवर्ती 36 राजस्व गांवों को नगरपालिका में शामिल करने की कवायद तेज हो गयी है। सीमा विस्तार को मूर्त रूप देने के लिये पूर्व मंे राजस्व अधिकारी त्रिभुवन ने सबंधित सर्किल का सर्वे करने के लिये करीब 32 लेखपालों की टीम को लगाकर 36 राजस्व गांवों की रिपोर्ट तलब की थी। वहीं नगरपालिका की ओर से भी पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया था। जिसमें सीमा विस्तार के मानकों और होने वाले आय व्यय का संभावित लेखा जोखा से जुड़ी रिपोर्ट मांगी गयी थी। दोनों टीमों ने अपनी-अपनी रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों को उपलब्ध करा दी है।
तो और एक लाख लोग हो जाएंगे शहरी
बलिया। 11 साल पहले सीमा विस्तार की कवायद शुरू हुई थी। अब उसे मंजूरी मिल सकती है। 36 गांवों में करीब एक लाख लोग निवास करते है। अब इन ग्रामीणों को शहर में शामिल किया जाएगा। अब ये ग्राम पंचायत के नहीं बल्कि नगरपालिका बलिया के मतदाता होंगे। एक तरफ जहां मतदाता खुश है वहीं चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे कुछ ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी दुखी है।
सीमा विस्तार के सर्वे का पूरा हो चुका है काम
मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन ने बताया कि सीमा विस्तार के सर्वे का काम पूरा हो चुका है। जिलाधिकारी की स्वीकृति मिलने के बाद उसे शासन को भेजा जाएगा। बतातें चलें कि सीआरओ त्रिभुवन ने सीमा विस्तार को लेकर अपनी टीम के साथ कड़ी मेहनत की है।
तत्कालीन मंत्री ने भी की थी पहल
बलिया। वर्ष 2022 से पहले तत्कालीन मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल सीमा विस्तार को लेकर जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी सदर, नगर मजिस्ट्रेट की अनुशंसा पर नगर का विस्तार ग्राम शंकरपुर व हनुमानगंज तक करने का संकल्प लिया था और उस समय अधिशासी अधिकारी डीके विश्वकर्मा द्वारा बोर्ड का प्रस्ताव पारित कर शासन को भेजने का भी निर्णय लिया गया था।
ग्रामीण क्षेत्रों में आपूर्ति हो रही है शहर की बिजली
बलिया। भले ही सीमा विस्तार की अभी तक मंजूरी नहीं मिली लेकिन जिन गांवों को नगरपालिका में शामिल करने की बात की जा रही है, उनमें से अधिकतर गांवों में शहर की फीडर से बिजली आपूर्ति की जा रही है। ऐसे में इन गांवों को शहरी क्षेत्र में शामिल करने में विलंब नहीं करना चाहिए।
