Asarfi

Ballia : रेलिंग को तोड़ते हुए जयप्रभा सेतु से नीचे गिरी आर्केस्ट्रा कलाकारों से भरी पिकअप, मची चीख-पुकार

शिवदयाल पांडेय मनन,
बैरिया (बलिया)।
उत्तर प्रदेश-बिहार को जोड़ने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर बने जयप्रभा सेतु से मंगलवार की तड़के सुबह आर्केस्ट्रा कलाकारों से भरी पिकअप सामने से आलू लदी पिकअप से टकराकर पुल के रेलिंग को तोड़ते हुए 50 फीट गहरे नीचे नदी में गिर गई। संजोग ही था कि जहां पिकअप गिरी वहां नीचे रेत ही रेत था। फलस्वरुप पिकअप में बैठे किसी आर्केस्ट्रा कलाकार को गंभीर चोटे नहीं आई। सभी को साधारण चोटे आई। पिकअप में तीन नर्तकियों और अन्य 12 आर्केस्ट्रा कलाकार शामिल थे।
बता दे कि बैरिया थाना क्षेत्र के शिवन टोला से एक बारात मांझी के नरपलिया बाजार गई हुई थी। जहां रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के बाद सुबह उक्त आर्केस्ट्रा कलाकार पिकअप से वापस शिवनटोला लौट रहे थे। पिलर नंबर 3 के सामने से आलू लाद कर आ रही पिकअप से टकरा गई। आर्केस्ट्रा वालों का पिकअप रेलिंग को तोड़ते हुए नदी में गिर गया। जबकि आलू लदा पिकअप पुल पर ही पलट गया। मौके पर जुटे लोगों ने पुल के नीचे उतरकर पिकअप में फंसे तीन नर्तकियों सहित आर्केस्ट्रा कलाकारों को बाहर निकाला और उन्हें वहां से टोला शिवन राय भेज दिया।

Harisankar Prasad Law

जबकि आलू लदे पिकअप को पुल पर ही खड़ा कर उसे पर आलू लदवा कर उससे भी अपने गंतव्य की ओर रवाना किया गया। इस दुघटना में आर्केस्ट्रा कलाकारों नदी के पेटे में बालू होने के कारण बाल बाल बच गए वरना बड़ा हादसा हो सकता था। जनता बाजार सारण के पिकअप पर सवार आर्केस्ट्रा कलाकार प्रीति 20 वर्ष, सोनम 19 वर्ष, राखी 18 वर्ष, मशीन मैन राजकुमार 25 वर्ष, राजकिशोर 20 वर्ष, मृदुल 20 वर्ष, शाहनवाज 25 वर्ष, चालक महेश 24 वर्ष सवार थे। सभी को हल्की चोटे आई है।

Spread the love
Skin care clinic

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jamunaram