Girl in a jacket

Ballia : कर्ज के बोझ तले दबे कारोबारी ने फांसी लगाकर दी जान

बलिया। सुखपुरा थाना क्षेत्र के करनई गांव निवासी एक कारोबारी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया। फांसी का कारण निजी बैंक से लोन बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बता दें की करनई निवासी गिरधारीलाल गुप्ता 60 गांव में ही छोटा सा दुकान चलाते थे। दुकान चलाने के लिए किसी निजी बैंक से लोन ले रखे थे। इसी बीच वह बीमार पड़ गए और बैंक का किश्त नहीं दे पा रहे थे। शुक्रवार को बैंक कर्मी उनके घर पहुंचे। परिजनो ने बताया कि यह बताने के बाद की वह बीमार है, वह दबाव बनाते रहे। की जब तक पैसा नहीं मिलेगा वह यही बैठे रहेंगे। तब गिरधारीलाल यह कह कर घर के अन्दर चले गए की आप लोग बैठे हम पैसा लेकर आ रहे हैं। उसके बाद उनके घर की महिलाएं काली मां की पूजा करने मंदिर चली गई। जब महिलाएं पूजा कर के आई तो बैंक कर्मियों ने कहा कि बुलाओ कहा घर में छुपे हैं। जब महिलाओं ने दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो अन्दर से दरवाजा बंद था। खिड़की से देखा गया तो गिरधारीलाल फांसी लगा चुके थे। फांसी की सूचना होते ही बैंक कर्मी भग गए। मृतक के पुत्र ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि मृतक के बड़े पुत्र गोरखपुर में रहते हैं। वहीं से वह उन्होंने सूचना दिया कि मेरे पिता घर में फांसी लगा लिए हैं। उनके सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। अभी तक इस संबंध में कोई प्रार्थना पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। प्रार्थना पत्र प्राप्त होते ही मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love
Girl in a jacket

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket