Ballia : ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न व मारपीट का मुकदमा दर्ज
बांसडीह (बलिया)। कोतवाली पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के छिब्बी गांव निवासी पति, सास, ससुर, देवर व ननद के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। क्षेत्र के मैरीटार मायका निवासी सुप्रिया सिंह ने आरोप लगाया है कि वर्ष 2021 में मेरी शादी छिब्बी गांव निवासी बलवंत सिंह उर्फ दीपू के साथ हुआ। शादी के बाद ही मेरे पति बलवंत, सास उषा सिंह, ससुर राधेश्याम सिंह, देवर अमरीश सिंह उर्फ गोलू, ननद प्रगति सिंह मुझे दहेज के लिए मिल कर प्रताड़ित करने लगे और मारने पीटने लगे। मैं लोक लाज के कारण चुप रही तथा उत्पीड़न सहती रही। मेरे पति व अन्य लोग बार-बार 10 लाख रूपया व कार मेरे पिताजी से दिलाने को कह रहे थे। जबकि शादी में मेरे पिता पहले ही 10 लाख रूपया व सामान दहेज में दिये थे। मेरे पति के साथ सास, ससुर, ननद, देवर 10 लाख रूपया, कार, एसी, सिकड़ी आदि की डिमांड कर मुझे मारते पीट थे तथा प्रताड़ित करते थे। एक जुलाई को सभी ने मुझे मारपीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने सुप्रिया की तहरीर पर बीएनएस की धारा 115(2), 85 351(3), 352 दहेज उत्पीड़न अधिनियम 3 व 4 के तहत सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच किया जा रहा है।
विजय गुप्ता