Ballia : सपा नेता नीरज सिंह गुड्डू पर मुकदमा दर्ज
मामला: रावण दहन के दौरान दो पक्षों में जमकर हुई थी मारपीट
रिपोर्ट: आनन्द सिंह पिन्टू
सहतवार (बलिया)। नगर पंचायत के गणपति मैरेज हॉल में सोमवार की देर शाम सपा नेता व अध्यक्ष प्रतिनिधि सहतवार पर बीते शनिवार की देर शाम राजागांव खरौनी के रामलीला मैदान में रावण दहन के दौरान हुए दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट के मामले में सपा नेता व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीरज सिंह गुड्डू पर भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। इसी बात को लेकर उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि मुझे दशहरे के दिन मुख्य अतिथि के रूप में राजागांव खरौनी स्थित रामलीला मैदान में मुझे बुलाया गया और मैं आम जनमानस से मिलकर तथा अपना संबोधन मंच से देकर वापस चला आया। इसके बाद वहां मारपीट की घटना हुई तथा स्थानीय लोगों के साथ-साथ मेरे ऊपर भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
श्री सिंह ने सीधे-सीधे क्षेत्रीय विधायक के इशारे पर मेरी बढ़ती लोकप्रियता के साथ-साथ राजनीतिक द्वेषता के तहत स्थानीय लोगों सहित मुझ पर भी मुकदमा दर्ज कराया गया है। कहा कि मैं किसी भी सत्तारूढ़ पार्टी से डरने वाला नहीं हूं तथा इस फर्जी मुकदमे के बाबत उन्होंने इसकी घोर निंदा की। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि राम के राज्य में रावण का दहन नहीं हुआ और पुलिस ने दूसरे दिन सुबह 4 बजे करीब स्वयं रावण का पुतला दहन किया। श्री सिंह ने सीधे-सीधे कोतवाली प्रभारी संजय सिंह पर सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक के इशारे पर फर्जी मुकदमा लगाने का आरोप लगाया। बताया कि अगर यह मुकदमा किन्हीं करणवश स्थानीय कोतवाल नहीं हटाते हैं तो मैं अपने कार्यकर्ताओं से राय लेकर बड़ी लड़ाई भी अहिंसात्मक तरीके से लड़ने का प्रयास करूंगा। इस मौके पर अश्वनी मिश्रा, प्रधान वृंदा वर्मा, पूर्व प्रधान नंद यादव, दिनेश यादव, पप्पू ओझा, ब्रह्मदेव यादव, समर सिंह, ध्रुव सिंह आदि मौजूद रहे।