Ballia : चितबड़ागांव के चेयरमैन ने किया आरओ प्लांट का उद्धाटन

चितबड़ागांव। नगर पंचायत चितबड़ागांव द्वारा शुद्ध पेयजल की उपलब्धता के लिए बुधवार को वार्ड नंबर 4 मालवीय नगर के पीसीओ तिराहा और काशी राम आवासीय कॉलोनी में आरो प्लांट का लोकार्पण नगर पंचायत चितबडागांव के चेयरमैन अमरजीत सिंह एवं अधिशासी अधिकारी धर्मराज ने संयुक्त रूप से किया।

चेयरमैन अमरजीत सिंह ने बताया की नगर पंचायत के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के बच्चों और राहगीरों के हित को ध्यान में रखते हुए और काशी राम आवासीय कॉलोनी के नगरवासियों को शुद्ध पेयजल की उपलब्धता के लिए आज दो स्थानों पर लोकार्पण किया गया है।और कहा कि आने वाले दिनों में नगरपंचायत के विभिन्न स्थानों आरो प्लांट लगाने का कार्य प्रस्तावित है।जिसको जल्द से जल्द पूरा कर जनता को समर्पित कर दिया जाएगा जिसके चलते लोगों को आसानी से शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। इस दौरान वार्ड नंबर 4 के सभासद सूर्य प्रताप सिंह,अमित वर्मा अरूण सिंह, सतेन्द्र सिंह गुड्डू,अभिषेक तिवारी, शिबू सिंह, प्रकाश सिंह, रामजी सिंह आदि मौजूद रहे।
