Ballia : छठ महापर्व: एसपी विक्रांत वीर ने जनपदवासियों से की अपील
थाना व चौकी प्रभारियों को सुरक्षा के दृष्टिगत दिये आवश्यक निर्देश
बलिया। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार व बलिया पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने छठ त्यौहार को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के दृष्टिगत अपने थाना प्रभारियों सहित पुलिस कर्मियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश। विक्रांत वीर ने अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में टीम के साथ भ्रमण कर छठ घाट पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही। विक्रांत वीर ने जनपदवासियों से छठ पर्व को आपसी सौहार्द भाईचारा व शांति तरीके से मनाने की बात कही। विक्रांत वीर ने महिलाओं से छठ घाट पर किसी प्रकार का जेवरात पहनकर न जाने की अपील किया। साथ ही विक्रांत वीर ने किसी भी सहायता, सुझाव व शिकायत हेतु 112 पर काल करने की बात कही, जिससे कि पीड़ित व्यक्ति को तत्काल मदद मिल सके। विक्रांत वीर ने कहा कि हमारी पुलिस आपकी सेवा में 24 घंटा तत्पर है, छठ के दिन सभी माताएं-बहनें पूजा करने छठ घाट अवश्य जाएं, कोई संकोच ना करें।