Asarfi

Ballia : धूमधाम से मनाया गया भगवान श्रीकृष्ण का छठिहारोत्सव, हुए विविध कार्यक्रम

बलिया। दुबहड़ क्षेत्र के नगवां गांव में डॉ. बृकेश कुमार पाठक के आवास पर बुधवार की देर शाम विविध कार्यक्रमों के साथ भगवान श्रीकृष्ण का छठिहारोत्सव धूमधाम से मनाया गया। भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में गायिका लाडली पाठक ने अपनी गीत जनक किशोरी मोरी लगथिन बहिनिया हे मिथिला के नाते.. एवं गायक पप्पू पांडेय ने नंद जी के आंगन में बाजत आज बधाई.. सुनाकर खूब आनंदित किया।

Harisankar Prasad Law

गायक विजय बहार, राजेश पाठक, हरेराम पाठक व्यास ने भी कई गीतों की प्रस्तुति कर लोगों को खूब झूमाया। इस दौरान आयोजक डॉ. बृकेश पाठक ने सभी कलाकारों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। इसके पूर्व रामचरित मानस सुंदरकांड का पाठ संपन्न हुआ। इस मौके पर अश्वनी कुमार उपाध्याय, प्रधानाचार्य रवि राय, चंद्रप्रकाश पाठक, जवाहरलाल पाठक, परमात्मा पांडेय, उदय नारायण सिंह, डॉ. हरेंद्रनाथ यादव, विश्वनाथ पांडेय, राधाकृष्ण पाठक, पन्नालाल गुप्ता, सत्येंद्र सिंह, आदित्य पाठक, अनिल पाठक, डॉ0 सुरेशचंद, लालजी पाठक, छोटेलाल पाठक एवं बीडीसी राकेश यादव आदि मौजूद रहे।

Spread the love
Skin care clinic

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jamunaram