Ballia : प्रमुख के घर हुआ दिग्गजों का जमावड़ा, सभी ने दी शिवकुमारी देवी को श्रद्धांजलि

बाबा किनाराम स्थल के पीठाधीश्वर बाबा सिद्धार्थ गौतम भी पहुंचे
बेल्थरारोड (बलिया)। सीयर ब्लाक के ग्राम पंचायत तुरतीपार में ग्राम प्रधान पद की खानदानी परम्परा की निर्वाह कर रही पूर्व प्रधान दिवंगत शिव कुमारी देवी पत्नी पूर्व प्रधान धर्मजीत सिंह का बुधवार को उनके गृह ग्राम मौजा मुजौना में तरही के मौके पर श्राद्ध भोज का आयोजन आयोजित किया गया।



उनके दो पुत्र सीयर ब्लाक के ब्लाक प्रमुख आलोक कुमार सिंह तथा अनूप कुमार सिंह मंटू सिंह ने इस मौके पर आमंत्रित अतिथियों संग अपनी माता के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते समय शामिल रहे। तमाम दिग्गजों का जमावड़ा रहा। गृह स्थल पर ब्राह्मणों को भोज संग उन्हें भारी दान दक्षिणा से जहां नवाजा गया।

वही गरीबों में भोजन संग आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई। इस आयोजन में हजारों की संख्या में लोग शामिल होकर पूर्व प्रधान स्व. देवी को अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

इस मौके पर बाबा कीनाराम आश्रम के पीठाधीश्वर सिद्धार्थ गौतम ने आत्मीय संवेदना जहां व्यक्त की। वही पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, विपुलेंद्र सिंह, सुषमा शेखर पत्नी राज्यसभा सासंद नीरज शेखर, विधायक सुधाकर सिंह, उत्कर्ष सिंह प्रतिनिधि व पुत्र एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू, पूर्व विधायक गोरख पासवान, पूर्व विधायक धनंजय कन्नौजिया, पूर्व विधायक राम इक़बाल सिंह, पूर्व सासंद रविंदर कुशवाहा, सपा के प्रदेश सचिव आद्या शंकर यादव, बेल्थरा रोड के वरिष्ठ चिकित्सक डा रमाशंकर सिंह सहित क्षेत्र के ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य, विभिन्न दलों के राजनेता, कार्यकर्ता आदि ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
