Ballia : मगई नदी के नाले में डूबने से बालक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
नरहीं (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के लड्डूपुर गांव के मगई नदी के नाले में डूबने से रंजीत शर्मा 13 वर्ष की मौत हो गई। हादसे की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस पहुंच गयी और आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी। जानकारी के अनुसार लड्डूपुर गांव निवासी विश्वामित्र शर्मा का पुत्र रंजीत शर्मा रविवार को सायं मगई नदी से जुड़े नाले में स्नान कर रहा था।
इसी बीच संतुलन बिगड़ने से वह गहरे पानी में चला गया। ग्रामीणों की मदद से रंजीत को पानी से बाहर निकाल कर सीएचसी नरहीं लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सीएचसी अधीक्षक डॉ पंकज कुमार ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही रंजीत दम तोड़ चुका था। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।