Ballia : फिल्मी स्टाइल में सीएमओ ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, चिकित्सक को लगायी फटकार
बलिया। जिला मुख्य चिकित्साधिकारी डा. विजयपति द्रिवेदी ने फिल्मी स्टाइल में जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं का सच जानने के लिये सीएओ आधी रात को निकले और जिला अस्पताल के व्यवस्थाओं का हाल जाना।
सीएमओ ने भेष बदलकर एक साधारण व्यक्ति तरह मुंह पर गमछा लगाकर स्कूटर से देर रात निकले और जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी में पहुंचे जहां उनको देखते ही हड़कम्प मंचा गया। इस दौरान सीएमओ ने मरीजों से पूछताछ की।
सीएमओ टीशर्ट लोवर व गमझा लपेट कर गंवई अंदाज में इमरजेंसी में पहुंचे, आम मरीज के भांति इमरजेंसी कक्ष का एक नजर मुआयना किया। उसके बाद मरीज द्वारा बाहर की दवा खरीद कर चिकित्सक को चेक कराने के दौरान पकड़ लिया, उन्होंने कर्मचारी को स्टोर में दवा चेक कराने पर सभी दवाएं मौजूद होने पर चिकित्सक से बाहर की दवा लिखने का कारण पूछा, जबाब न देने पर फटकार लगाते हुए मरीज को 156 रुपया दवा का पैसा वापस कराया,
इसके साथ ही आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया। वार्ड मे तैनात नर्साे से बाहर.के इंजेक्शन लगाने को मना किया। सीएमओ ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप होगी व्यवस्था, लापरवाह स्वास्थ्य कर्मचारियों पर सख्त कारवाई की जाएगी।