Ballia : गृहमंत्री अमित शाह का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला, कई गिरफ्तार, देखें तस्वीरें…

बलिया। शहर के रोडवेज तिराहे पर गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर दिए गए आपत्तिजनक बयान के विरोध में सत्य प्रकाश उपाध्याय मुन्ना एवं उषा सिंह के नेतृत्व में अमित शाह का पुतला दहन किया गया।



बलिया के कांग्रेस संगठन प्रभारी सत्य प्रकाश उपाध्याय मुन्ना ने कहा कि जो बाबा साहब भीमराव अंबेडकर समाज में समरसता लाने के लिए एवं समाज को संतुलित करने के लिए संविधान का निर्माण किया ऐसे महापुरुष पर आपत्तिजनक टिप्पणी करके अमित शाह ने अपनी ओछी मानसिकता को दर्शा दिया है।

भाजपा के नेताओं का यही काम है कि राष्ट्र पिता महात्मा गांधी, स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू से लेकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर तक सब की आलोचना करते हैं और सब पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हैं जिसे हम करें शब्दों में निंदा करते हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सदस्य उषा सिंह ने कहा कि जो लोग हमें आजाद भारत में सांस लेने के लिए संघर्ष किया आज उनके ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी की जा रही है।

इससे ही लगता है कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का मानसिक संतुलन गड़बड़ा गया है पुतला दहन करने में महाप्रसाद चौबे, हरिश्चंद्र सिंह, योगेंद्र यादव, रघुनाथ पाल, अरुण श्रीवास्तव, मंटू, अशोक मिश्रा आदि रहे।

पुतला दहन के पश्चात पुलिस प्रशासन द्वारा कांग्रेस नेता सत्य प्रकाश उपाध्याय मुन्ना, उषा सिंह, हरिकेंद्र सिंह, भृगु नाथ पाल, महाप्रसाद चौबे को गिरफ्तार कर बलिया कोतवाली भेजा गया। कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी पर बोलते हुए कांग्रेस नेता सिद्ध नाथ तिवारी ने कहा कि यह अभिव्यक्ति की आजादी की अवहेलना है।
