Ballia : जेएनसीयू में छठवें दीक्षांत समारोह के पूर्व दीक्षोत्सव का आयोजन
बेरुआरबारी (बलिया)। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के छठवें दीक्षांत समारोह के पूर्व दीक्षोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कुलाधिपति से प्राप्त निर्देशों के क्रम में विवि द्वारा गोद लिए हुए गाँवों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इस क्रम में कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण एवं निदेशक, शैक्षणिक डॉ. पुष्पा मिश्रा के निर्देशन में मंगलवार को विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग द्वारा ग्राम पंचायत भरतपुरा के कंपोजिट विद्यालय में चित्रकला, भाषण एवं कहानी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,
जिसमें विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण, राष्ट्रीय पर्व, हमारे राष्ट्र नायक आदि विषयों पर चित्र बनाये व रंगोली सजाई तथा पर्यावरण संरक्षण, राष्ट्रीय पर्व, हमारे राष्ट्र नायक, स्वच्छता का महत्व एवं शिक्षा का महत्व विषय पर भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया। कुलपति ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज के सकारात्मक विकास में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। कहा कि बेहतर राष्ट्र निर्माण हेतु हमें बुनियादी शिक्षा को और मजबूत बनाने की आवयश्कता है। अच्छी तालीम मनुष्य को जीवन में न केवल सफल बनाती है बल्कि मनुष्यता का पाठ भी पढ़ाती है। इस अवसर पर कुलपति ने बच्चों को उपहार भी वितरित किये। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाध्यापक हेमलता सिंह एवं शिक्षकगण, प्रधान प्रतिनिधि श्री रामेश्वर यादव के साथ समाज कार्य विभाग के प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
सुधीर कुमार मिश्रा