Ballia : भ्रष्टाचार को लेकर नगर विकास मंत्री से मिले सभासद, सौंपा पत्रक
बलिया। नगर पंचायत नगरा के अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी व लिपिक की तिकड़ी से व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर सभासदों ने नगर विकास मंत्री डॉ एके शर्मा से मिला तथा उन्हें पत्रक सौंपा। बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष समाजवादी पार्टी से जुड़ी हैं. जो अक्सर कार्यालय में नहीं बैठती हैं, उनके घर वाले ही अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठकर भ्रष्टाचार पूर्ण कारगुजारियों को अंजाम देते हैं। यही नहीं समाजवादी पार्टी के लोगों को लाभ देने के लिए कार्य किया जा रहा है। ताकि उन्हें वोट मिल सके. नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी ट्रैक्टर, जेसीबी व अन्य संसाधनों का उपयोग अपने निजी कार्यों के लिए करते हैं जिससे लोगों में आक्रोश है। इस मौके पर पत्रक देने वालों में लाल बहादुर सिंह, राजेश पांडे, रीना पांडे, मोहम्मद रियाजुद्दीन, ज्योति बाला, सभासद कृष्ण कुमार, उर्मिला, फातिमा लाल बहादुर आदि रहे।