Girl in a jacket

Ballia : रक्सा डैनिया गांव में योगेश्वर के स्वास्थ्य शिविर में जुटी भीड़

बलिया। सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा सिकंदरपुर के पंदह ब्लाक के रक्सा डैनिया गांव में समाजसेवी योगेश्वर सिंह की तरफ से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। हालांकि इसके पहले लगातार कई स्वास्थ शिविरों का आयोजन योगेश्वर सिंह करा चुके है। लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद यह उनका पहला स्वास्थ्य शिविर था जो चर्चाओं में रहा। गांव के लोगों से बातचीत की गयी तो कुछ लोगों ने कहा कि गांव में इस तरह का स्वास्थ्य शिविर कभी नहीं लगा। उन्होंने योगेश्वर सिंह को बधाई दी और उम्मीद जतायी कि आगे भी इस तरह का स्वास्थ्य शिविर लगता रहे।

करीब 500 से ज्यादा लोगों ने स्वास्थ्य शिविर में अपना परीक्षण कराया और उन्हें निशुल्क दवाई दी गयी। हड़डी रोग विशेषश, फीजिशियन व आंख से संबंधित चिकित्सकों की टीम मौजूद रहीं। गांव के प्रधान के प्रयास से स्वास्थ्य शिविर सफलता की तरफ बढ़ा। बताते चले कि रक्सा गांव काफी बड़ा है और इस गांव में इस तरह का शिविर लगाकर योगेश्वर सिंह ने गांववासियों का दिल जीता है। मुख्य अतिथि के रूप में योगेश्वर सिंह के भाई राजेश्वर सिंह एवं सुनील उपस्थित रहे। विमला देवी प्रधान ने सभी का हार्दिक स्वागत किया। सनोज सिंह, धर्मेंद्र सिंह, कैशर खां, मन्टू सिंह, राजेन्द्र चौहान, सुभाष यादव, रवि कुमार, अफताब खा, आत्मा चौहान, आदि दर्जनों ग्रामीणो ने बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई। चन्द्र केश पूर्व प्रधान ने आभार जताया।

इनसेट
जानें कौन-कौन रहा डाक्टर
बलिया। शिविर में डा. सतेंद्र प्रसाद फिजिशियन, डा. एमके तिवारी चर्म रोग विशेषज्ञ, डा. प्रदीप कुमार जनरल फिजिशयन, डा. निक्की तिवारी स्त्री प्रसूती रोग विशेषज्ञ, डा.अवनीश कुमार न्यूरो एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ, डा. मनींद्र राय, नेत्ररोग विशेषज्ञ, डा. किंकर सिंह, डा. एके राव आंख कान विशेषज्ञ आदि मौजूद रहे।

Spread the love
Girl in a jacket

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket