Girl in a jacket

Ballia : सुभासपा के महिला महासम्मेलन में उमड़ी महिलाओं की भीड़


एक समान शिक्षा लागू करवा के ही दम लूंगा: ओमप्रकाश राजभर
टीडी कालेज के मैदान में सुभासपा का सम्पन्न हुआ महिला सम्मेलन

Girl in a jacket

रोशन जायसवाल
बलिया।
टीडी कालेज के मैदान में सुभासपा का महिला जागरूकता महासम्मेलन गुरूवार को सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर रहे। उन्होंने कहा कि गरीबों के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले उसको लेकर एक समान शिक्षा लागू करवाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ूंगा, उसको लागू करवाके ही मानूंगा। मंत्री ने कहा कि महिला जागरूकता महासम्मेलन पूरी तरह से सफल रहा। महिलाओं की संख्या यह साबित कर रही है कि महिलाओं के अंदर अब जागरूकता बढ़ी है। उन्होंने मंच से कहा कि अभी तो यह अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है। पूरा मैदान महिलाओं से भरा हुआ था। मंत्री ओमप्रकाश राजभर मंच पर न बैठकर वह मंच के नीचे बैठे रहे और उनके साथ सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।



इन्होंने किया महिला जागरूकता सम्मेलन को सम्बोधित
सुभासपा महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष राधिका पटेल, राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव मनीषा सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मी राजभर, राजपति निषाद, फूलमती राजभर, गीता राजभर, उमरावती सिंह, राधिका बिन्द, ममता राजभर, रानी चौबे, मीरा राजभर, नीलम राजभर, अनोखा राजभर, मालती राजभर, शोभा खरवार, संगीता चौहान, अर्चना विश्वकर्मा प्रदेश प्रमुख महासचिव आदि महिलाओं ने सम्बोधित किया।

मंच से उतरे सुभासपा प्रमुख से मीडिया ने किया कई सवाल
महिला जागरूकता महासम्मेलन को सम्बोधित करने के बाद जैसे सुभासपा प्रमुख यूपी सरकार के मंत्री मंच से नीचे उतरे उस वक्त मीडिया कर्मियों ने उनसे कई सवाल खड़ा किये। मीडिया के सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि एनडीए गठबन्धन की सरकार में चारों वर्ग की जातिगत जनगणना होगी। जम्मू कश्मीर में गैर बीजेपी सरकार संवेदनशील राज्य में सुरक्षा को लेकर एक सवाल पर मंत्री ने कहा कि उमर अब्दुला हो या जफर अब्दुला हो देश में मोदी ही प्रधानमंत्री है। जम्मू कश्मीर में गुण्डागर्दी होगी तो उनका प्रभाव होगा तो वहां राष्ट्रपति शासन लगाने का अधिकार है। बहराइच की घटना को लेकर कहा कि कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्ती की जायेगी। विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा की 5 साल की सरकार में 815 दंगे हुये। कितने जनों की हानि हुई थी। योगी सरकार के साढ़े सात वर्ष के कार्यकाल में पहला दंगा हुआ है एक जन हानि हुई है।


सुभासपा के प्रदेश प्रवक्ता ने किया आभार व्यक्त
सुभासपा के प्रदेश प्रवक्ता, मंत्री प्रतिनिधि सुनील सिंह ने महिला जागरूकता महासम्मेलन की सफलता पर महिलाओं को बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महासम्मेलन पूरी तरह सफल रहा। बताते चले कि पंचायती राज्य मंत्री ओमप्रकाश राजभर 16 तारीख को ही बलिया में आ गये थे वह सबसे पहले असेगा में अपने प्रतिनिधि सुनील सिंह के घर पहुंचे वहां रात्रि भोजन करने के बाद वह सीधे रसड़ा अपने आवास पहुंचे 17 अक्टूबर को गड़वार क्षेत्र के असनवार में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया उसके बाद वह सीधे गेस्ट हाउस पहुंचे वहां उन्होंने अधिकारियों व पत्रकारों से बातचीत किया। उसके बाद जिला पंचायत परिसर में स्थित कमलेश सिंह के आवास पर पहुंच कर भोज कार्यक्रम में शामिल हुए।

Spread the love
Girl in a jacket

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket