Ballia : ददरी मेला: एक नवम्बर से शुरू होगा ऐतिहासिक पशु मेला

सस्पेन्स खत्म एक नवम्बर से पशु मेला व 15 नवम्बर से शुरू होगा मीना बाजार


रोशन जायसवाल
बलिया। नगर पालिका परिषद बलिया में सभासदों के साथ अनौपचारिक रूप से अध्यक्ष संत कुमार मिठाई लाल व अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार ने बैठक की, जिसमें नगर पालिका जेई, एई सहित सम्बन्धित बाबू भी बैठक में शामिल हुए। चेयरमैन कहा कि एक नवम्बर से 20 नवम्बर तक पशु मेला, 18 नवम्बर को ऐतिहासिक चेतक प्रतियोगिता व 15 नवम्बर से 8 दिसम्बर तक मीना बाजार, 14 व 15 नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान का आयोजन होगा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ददरी मेला के बाजार को और सुन्दर बनाने की कवायद होगी। साथ ही भारतेन्दु मंच को मेला से सटे रखा जायेगा। अब इस वर्ष भारतेन्दु मंच को मेला से दूर नहीं किया जायेगा। दुकानदारों को प्राथमिकता के आधार पर जमीने दी जायेंगी। पुराने दुकानदार जो जहां लगाते है उसी स्थान पर उन्हंे जमीन उपलब्ध करायी जायेगी। साथ ही मीना बाजार से मेला का मुख्य द्वार को चौड़ा रखा जायेगा। चौक क्षेत्र को बेहतर बनाया जायेगा। महषि भृगु के शिष्य ददर मुनि की झांकी भी मेला में सजायी जायेगी ताकि मेलार्थियों को यह भी जानकारी हो की ददरी मेला ददर मुनि के नाम से जाना जाता है। इसके अलावा मेला में कुछ अलग भी दिखेगा। कुछ नहीं झांकिया भी मेला में आकर्षण का केन्द्र रहेंगी।
2023 में नहीं लगा था पशु मेला
पशुओ की लम्पिक बीमारी के चलते 2023 में पशु मेला का आयोजन नहीं हुआ था और न ही चेतक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था। लेकिन इस वर्ष पशु मेला और चेतक प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा, जिसकी तैयारी नगर पालिका ने शुरू कर दी है।
