Ballia : ददरी मेला भूमि पूजन: पहले सांसद तो बाद में मंत्री और अधिकारी ने किया पूजा
विलंब से पहुंचे मंत्री तो नाराज होकर चले गये सांसद
रोशन जायसवाल,
बलिया। ऐतिहासिक ददरी मेला के भूमि पूजन को लेकर सांसद और मंत्री की जिले में जबरदस्त चर्चा रही। उसको लेकर तरह तरह की लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी। सांसद सनातन पाण्डेय ने मंत्री का नहीं किया इन्तजार तो शुरू करा दी भूमि पूजन। उसके बाद सीआरओ त्रिभुवन के निर्देश पर नगर पालिका परिषद के ईओ सुभाष कुमार ने पूजा बन्द करा दी पूजा और सांसद नाराज होकर चले गये। कुछ देर बाद परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह पशु मेला में पहुंच गये और उसके बाद भूमि पूजन शुरू हुआ। करीब 35 मिनट तक पूजा चला जिसमें जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार और पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर और नगर पालिका के चेयरमैन संत कुमार ने पूजन के बाद आरती की।
बलिया महोत्सव का पहले निमंत्रण न मिलने की शिकायत उसके बाद मंत्री समय से नहीं आये उसकी नराजगी
बलिया। सांसद सनातन पाण्डेय पहले से ही बलिया महोत्सव के आयोजन को लेकर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को लेकर एक बड़ा बयान उन्होंने दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि हमें निमंत्रण नहीं मिला, अब भूमि पूजन में समय से मंत्री नहीं पहुंचे तो सांसद हो गये नाराज और उन्होंने मीडिया को बयान भी दिया कि पूजा का समय पहले 12 बजे निर्धारित था, उसके बाद 4 बजे कर दिया गया और 5 बजे तक पूजा शुरू नहीं हुआ तो हमें पूजा शुरू करवाना पड़ा।