Ballia : बलिया के सिंघासन में जबरदस्त रहा डांडिया नाइट

जमकर झूमे कपल, आयोजकों ने किया सबको सम्मानित
रोशन जायसवाल,
बलिया। शहर से सटे राजधानी रोड स्थित सिंघासन मैरेज कैंपस में जरदस्त रहा डांडिया नाइट। इसमें कपल जमकर झूमे।


गुजरात के तर्ज पर अब बलिया में भी डांडिया शो का क्रेज बढ़ता जा रहा है। इसकी शुरूआत बलिया में हुई, अब धीरे-धीरे इसका क्रेज बढ़ गया। नवरात्रि के समय विभिन्न जगहों पर डांडिया नाइट का कार्यक्रम किया गया।

वहीं 18 अक्टूबर को सिंघासन में डांडिया नाइट काफी चर्चा में रहा।

क्योंकि यहां पर दिल्ली से आयी डीजे एकता ने जबरदस्त धमाल मचा दिया और सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।

वहीं एंकर के रूप में लखनऊ से आयी शिल्पी सेठ ने भी अपना जलवा बिखेरा।

वहीं गुजरात के ग्रुप डांसरो ंने जमकर लोगों को नचाया।

बैंगलोर से कथक कली कार्यक्रम का कोई जवाब नहीं था।

आयोजक मंडल ने एक तरफ बच्चों के मनोरंजन की भरपूर व्यवस्था की थी

वहीं दूसरी तरफ विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के साथ स्वादिष्ट भोजन भी लोगों को चखाया।

शाम साढ़े छह बजे से लेकर रात दस बजे तक डांडिया नाइट का कार्यक्रम चला जो पूर्ण रूप से सफल रहा।

कार्यक्रम सफल बनाने में इनकी भूमिका
कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजक गणों में संजय कुमार भोला, डा. मुकेश वर्मा, डा. प्रवीण भट्ठ, रूपेश गिरि, अतुल कुमार अनुप, संतोष गुप्ता टिंकू, राकेश कुमार गुप्ता, संजय कुमार सिंकू, कृष्णा कुमार गुप्ता, जेपी वर्मा, बजरंग बली तिवारी आदि की विशेष भूमिका रही।

ये रहे कार्यक्रम के प्रायोजक
शिल्प साड़ी घर, ऐश्प्रा कासिम बाजार, मद्धेशिया बेकरी, प्रकाश सिंथेटिक, लेडिज कार्नर, मुक्ता डेंटल, न्यू विशाल मिष्ठान भंडार, जीवन ज्योति हास्पिटल, बाबा जनरल स्टोर, अतुल इंटर प्राइजेज आदि प्रायोजक रहे।
बलिया आजकल/जनसंदेश टीम
