Ballia : डेंटल सेमिनार का आयोजन, दंत चिकित्सकों को दी गयी नई तकनीक की जानकारी
बलिया। विमेन डेंटल काउंसिल इंडियन डेंटल एसोसिएशन बलिया द्वारा एक डेंटल सेमिनार का आयोजन रविवार को बलिया के एक निजी सभागार में डॉ रेयाज अहमद की अध्यक्षता में सम्पन्न कराया गया। सेमिनार का आयोजन विमेन डेंटल काउंसिल बलिया की चेयरपर्सन डॉ रश्मी सिंह एवं एसोसिएशन के सचिव डॉ केडी सिंह, डॉ दीपेश, डॉ. आशीष, डॉ. ऋषभ, डॉ. लवली सिंह, डॉ. रोहित गिरी, डॉ. अभिषेक के सहयोग से कराया गया।
जिसमें विमेन डेंटल काउंसिल की उत्तर प्रदेश की चेयरपर्सन सीनियर डेंटल सर्जन डॉ शाजा हमीद, लखनऊ से और मिर्जापुर की सीनियर डेंटल सर्जन डॉ नेहा दुबे, बतौर स्पीकर बलिया के दंत चिकित्सकों को नई तकनीक से दंत चिकित्सा के बारे में जानकारी दी। इस सेमिनार का आयोजन मैकलियोड फार्मा मैक्फर डिविजन और आईसीपीए फार्मा कंपनी के सौजन्य से कराया गया। इस सेमिनार में, डॉ रुचि अग्रवाल, डॉ प्रियंका त्रिपाठी, डॉ लवली सिंह, डॉ आसिफ उस्मानी, डॉ सुनील सिंह, डॉ अविनाश, डॉ पीपी झा, डॉ आरके दुबे, डॉ अजीत, डॉ मुकेश, डॉ एपी पांडे, डॉ आनंद, डॉ शशांक, डॉ प्रकाश पांडे, डॉ अतुल राय आदि उपस्थित रहे।