Ballia : 2025 में बाढ़ व कटान से निपटने को विभाग बना रहा प्रोजेक्ट
गंगा व सरयू से हुए कटान स्थलों के सर्वे में जुटे एई व जेई
रोशन जायसवाल
बलिया। जिले का बाढ़ खण्ड विभाग अब अगले वर्ष 2025 में बाढ़ व कटान से निपटने के लिए सर्वे शुरू कर दिया है, जिसमें चार सहायक अभियन्ता व 12 अवर अभियन्ता लगाये गये है। इस वर्ष हुए बाढ़ व कटान से बाढ़ खण्ड विभाग बांध को बचाने में तो सफल रहा, लेकिन कई गांवों को कटान से नहीं बचा सका। इसको लेकर जनता में काफी आक्रोश भी रहा। बाढ़ व कटान पीड़ितों को अपना घर व गांव छोड़ कर इधर-उधर जाने को मजबूर होना पड़ा। अब इस तरह की नौबत अगले वर्ष 2025 में न हो, इसको लेकर बाढ़ खण्ड विभाग सरयू नदी के उन कटान स्थलों को सर्वे कर रहा है, जहां तबाही का मंजर था। करीब दो दर्जन से अधिक स्थलों पर कटान के चलते न जाने कितने जमीन व घर सरयू में विलीन हो गया। इस सन्दर्भ में बाढ़ खण्ड विभाग के अधिशासी अभियंता संजय मिश्रा से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि कटान स्थलों के सर्वे का काम पूरा हो चुका है और प्रोजेक्ट बनकर तैयार हो गया है। इसकी स्वीकृति के लिए शासन को भेजा जायेगा। स्वीकृति मिलने के बाद आगे का काम शुरू किया जा सकेगा।