Girl in a jacket

Ballia : अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल का उपजिलाधिकारी ने किया निरीक्षण


बैरिया (बलिया)।
उपजिलाधिकारी बैरिया सुनिल कुमार ने शुक्रवार को विकास खंड मुरली छपरा के भगवानपुर ग्राम में स्थित अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। उनके साथ नायब तहसीलदार बैरिया रजनीश सिंह एवं क्षेत्रीय लेखपाल संजय पांडे, पशुधन प्रसार अधिकारी मौजूद रहे। गौशाला में कुल 124 गोवंश पाये गये, जिसमें 114 बछड़े एवं 10 गायें हैं। उनमें से एक को त्वचा संबंधी घाव था, जिसको साफ कर कीटाणुरोधी मरहम एवं इंजेक्शन लगाया गया। गौशाला पर लगभग 100 क्विंटल भूसा, 8 बोरी चोकर व एक बोरी खली मौजूद पाया गया। पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था है। ग्राम प्रधान सोनबरसा एवं सभी केयर टेकर मौजूद रहे। गौशाला में समय-समय पर साफ-सफाई हेतु तथा पर्याप्त चारे, हरे चारे, पेयजल, शेड आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए उप जिलाधिकारी ने निर्देश दिया।

शिवदयाल पाण्डेय

Spread the love
Girl in a jacket

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket