Ballia : व्रतियों ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य, किया संतान की लम्बी उम्र की कामना
लालगंज (बलिया)। क्षेत्र के सतीघाट भूसौला, शिवपुर, जगदीशपुर, बहुआरा गंगा नदी के किनारे एवं मुरारपट्टी मठिया, सूर्यभानपुर शिव मन्दिर सहित दर्जनों स्थानों पर लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के लिये बने घाटों निर्जला व्रत रखी महिलाआंे ने पूरे हर्षाेल्लास के साथ जाकर वेेदी का भव्य पूजन-अर्चन कर डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर संतान की लम्बी उम्र एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। छठ पूजा के लिये बने सभी छठ घाटों पर टेंट, शामियांना एवं बिजली के रंग-बिरंगे झालर से अद्भुत सजाया गया था। सुरक्षा की व्यवस्था में महिला, पुरुष कांस्टेबल तथा दोकटी थानाध्यक्ष वंश बहादुर सिंह, चौकी प्रभारी लालगंज अश्विनी मिश्रा पूरे दल बल के साथ चक्रमण करते रहे।