Asarfi

Ballia :दर्जनों की संख्या में आए बदमाशों ने अधेड़ को किया अगवा, गांव में मची खलबली

width="500"
Girl in a jacket

बलिया। सुखपुरा थाना के घोसवती गांव में बीती रात दर्जनों की संख्या में आए युवकों ने एक अधेड़ को अगवा कर लिया। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर एएसपी उत्तरी कृपाशंकर सीओ सिटी श्यामकांत मौके पर पहुंच परिजनों से घटना की जानकारी कर आरोपियों की तलाश में जुट गए। वहीं इस घटना को लेकर गांव में खलबली मची हुई है।
जानकारी के अनुसार घोसवती गांव में 30 अप्रैल को रामाश्रय यादव के घर बरात आई थी। बरात में शामिल दो युवक अजय तिवारी के दरवाजे पर लघुशंका करने लगे। अजय तिवारी के बेटे मृत्युंजय तिवारी ने मना किया तब आरोपी युवकों ने उसकी पिटाई कर दी। मृत्युंजय के परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची डायल-112 पुलिस ने दो युवक को हिरासत में ले लिया। पीड़ित का मेडिकल मुआयना करने के बाद गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद शांति भंग में चालान कर दिया। मृत्युंजय तिवारी ने आरोप लगाया कि आरोपी के साथ पुलिस समझौते का दबाव बनाने लगी। जब समझौता नहीं हुआ तो पुलिस ने युवक से तहरीर लेकर मारपीट मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया।
शनिवार की रात दर्जनों बाइक व चार पहिया वाहन से पहुंचे बदमाशों ने तांडव करते हुए अजय तिवारी को अगवा कर अपने साथ लेते गए। इसकी खबर लगते ही प्रशासन में खलबली मच गई। उच्चाधिकारियों ने मामले को संज्ञान लिया तो पुलिस ने एक थार व चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही। घटना को लेकर गांव में आक्रोश व्याप्त है।

इस मामले में एसपी ने कहा…
इस मामले में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये जनपद की सारी टीमें लगी हुई हैं। एडिशनल एसपी, क्षेत्राधिकारी नगर मय फोर्स सभी लोग यहां पर हैं, क्राइम ब्रांच की टीम भी लगी हुई है, प्रयास कर रहे हैं, कुछ संदिग्ध जो हिरासत में लिए गए उनसे भी पूछताछ चल रही है, और उम्मीद है कि जल्द ही इस पूरे प्रकरण का पर्दाफाश किया जाएगा कि किन परिस्थितियों में क्या-क्या कैसे हुआ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *