Ballia : डिजिटल हस्ताक्षर अभियान : स्वयं स्वावलंबी बने युवा, बोले वंशनारायण राय
बलिया। श्री जमुना राम स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभागार में स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती के उपलक्ष्य पर शुक्रवार को राष्ट्रीय युवा दिवस की पूर्व संध्या पर स्वावलम्बी भारत अभियान के तहत डिजिटल हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एव मुख्य वक्ता के रूप में श्री वंश नरायण राय पूर्व आरटीओ एवं राष्ट्रीय परिषद के सदस्य संपर्क प्रमुख जागरण मंच गोरक्ष प्रांत स्वदेशी जागरण मंच रहे।
मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में युवाओं को स्वयं स्वावलंबी बनने का आग्रह किया। महाविद्यालय संस्थापक प्रबन्धक प्रो. धर्मात्मानंदजी ने सभी छात्र-छात्राओं को अपने कर्तव्यों को ईमानदारी से करने की प्रेरणा दी।
साथ ही मोबाइल के सार्थक उपयोग के बारे में बतायें। इस अवसर पर बीएचयू के छात्रनेता योगेश सिंह योगी, राजू सिंह सहसंयोजक स्वदेशी जागरण मंच एवं महाविद्यलय के छात्र सतीश उपाध्याय, शिवम सिंह, एवं संदीप प्रजापति आदि ने संबोधित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।