Asarfi

Ballia : छात्र-छात्राओं में त्रैमासिक परीक्षा फल का वितरण, प्रधानाचार्य ने कहीं यह बात

बलिया। स्थानीय घनश्याम नगर स्थित अवध पब्लिक स्कूल पर शिक्षक- अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं के त्रैमासिक परीक्षा फल का वितरण हुआ। शिक्षकों ने अभिभावकों से उनके छात्र-छात्राओं द्वारा किए गए परीक्षा में गलतियों को बताया और उनको सुधारने के लिए विभिन्न तरीके शिक्षकों द्वारा बताए गए। विद्यालय की प्रधानाचार्या छाया ने बताया कि इस बैठक का उद्देश्य बच्चों की शैक्षणिक प्रगति की निगरानी करना और उसे बढ़ाना है।

Harisankar Prasad Law

ये पीटीएम बैठकें शिक्षकों को बच्चों के प्रदर्शन, शैक्षणिक उपलब्धियों और अतिरिक्त ध्यान देने की आवश्यकता वाले क्षेत्रों पर विस्तृत प्रतिक्रिया प्रदान करने के लिए एक मंच प्रदान करती हैं। विद्यालय के सह-निदेशक साकेत त्रिपाठी ने कहा कि अभिभावक शिक्षक बैठक माता-पिता, शिक्षकों और छात्रों के बीच घनिष्ठ संबंध को प्रोत्साहित करता है। शिक्षक स्कूल के साथ ही घर पर भी पढ़ाई से संबंधित महत्वपूर्ण सलाह देते हैं, साथ ही अभिभावक भी स्कूल एवं पढ़ाई से संबंधित जिज्ञासा एवं समस्याओं के बारे में शिक्षकों से संवाद करते हैं। संवाद का यह आदान-प्रदान अंततः विद्यार्थी के हित में होता है। शिक्षकों ने त्रैमासिक परीक्षा फल बच्चों को दिए एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

विद्यालय का त्रैमासिक परीक्षा का परीक्षा फल शत् प्रतिशत रहा। उक्त अवसर पर विद्यालय परिवार के सदस्य हृदयानंद उपाध्याय (एक्स-मिलिट्री ऑफिसर), श्रेया, पूजा, पलक, वेदांशी त्रिपाठी, अभिषेक उपाध्याय, अरुण कुमार, रविशंकर चौबे, प्रिया उपाध्याय, अवशेष उपाध्याय आदि उपस्थित रहें। अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त विद्यालय की सदस्य रीता उपाध्याय ने किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jamunaram