Ballia : जिला प्रशासन का अल्टीमेटम : एक हफ्ते के अंदर हटा लें नालियों से अतिक्रमण
बलिया। जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी डीपी सिंह एवं नगर मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी ने शनिवार को कोतवाली परिसर में व्यापारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि पूरे नगर क्षेत्र में अतिक्रमण को देखते हुए एक हफ्ते के अंदर अपना-अपना अतिक्रमण नाली के ऊपर से तुरंत हटा लें। अन्यथा कानूनी कार्यवाही प्रशासन की ओर से की जाएगी।
नगर मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी ने कहा कि अतिक्रमण से आवागमन में काफी बाधा उत्पन्न हो रहा है, लिहाज़ा नगर के सभी व्यापारी बंधु 6 दिसंबर से पहले अपने अतिक्रमण को हटा लें। अन्यथा प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाया जाएगा, अतिक्रमण हटवाने में व्यय की गई धनराशि भी संबंधित व्यापारी से वसूल की जाएगी। प्रथम चरण में टीडी कॉलेज से स्टेशन रोड एवं स्टेशन रोड से कदम चौराहा तक अतिक्रमण हटवाया जाएगा। तत्पश्चात उसके आगे भी अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही की जाएगी। व्यापारियों ने भी अतिक्रमणमुक्त बलिया बनाने में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।