Ballia : जनपद स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, 500 परीक्षार्थियों ने किया प्रतिभाग

बेरुआरबारी (बलिया)। जनपद स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन क्षेत्र के सेंट माइकल्स स्कूल बेरुआरबारी के प्रांगण में रविवार की सुबह 10 बजे से प्रारंभ किया गया। दो घंटे के इस परीक्षा में कक्षा 5 से 8 तक के जनपद के कोने कोने से आए 500 छात्रों ने प्रतिभाग किया। परीक्षा के दौरान सभी बच्चों को अलग अलग 15 कमरों में बैठाया गया।


परीक्षा समापन के साथ ही विद्यालय के प्रबंधक अधिवक्ता वीरेंद्र सिंह द्वारा सभी छात्रों को नाश्ता कराने के साथ ही सबको सकुशल वापस भेजा गया । आयोजक जनजागृत सेवा समिति के अध्यक्ष पंडित परितोष चौतन्य जी महराज व शिक्षक संघ मंत्री संजय दुबे ने बताया कि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के टॉप टेन प्रतिभावान छात्रों को 5 फरवरी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा । साथ इस कार्यक्रम के दौरान ही समाज में अपना विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे सरस्वती पुत्रों को भी सम्मानित किया जाएगा। जिसकी पूरी तैयारिया कर ली गई हैं । परीक्षा के दौरान परीक्षा को सफल बनाने में अध्यापक अतुल सिंह, अध्यापक लवलेश सिंह, आशुतोष दुबे, प्रबंधक अधिवक्ता वीरेंद्र बहादुर सिंह ने काफी सहयोग किया।
