Ballia : दोहरा हत्याकांड : पुलिस को चकमा देकर तीसरे आरोपी ने सीजेएम कोर्ट में किया सरेंडर
सीजेएम ने न्यायिक अभिरक्षा में पूछताछ के उपरांत भेजा जेल
बलिया। फर्स्ट जनवरी को नरही थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर में हुए जघन्य दोहरे हत्याकांड के मामले में तीसरा आरोपी बिट्टू यादव नारायनपुर ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से पुलिस को चकमा देकर सीजेएम पराग यादव के न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। जहां सीजेएम ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में लेते हुए पूछताछ के उपरांत चौदह दिनों के रिमांड पर जेल भेजने का आदेश दी है। अदालती सूत्रों के अनुसार अभियोजन के मुताबिक यह घटना प्रथम जनवरी को नरही थाना अंतर्गत सिकंदरपुर गांव में समय करीब सांय 7 से 8 बजे के बीच घटित हुआ था। इस घटना के वादिनि मुकदमा उर्मिला देवी पत्नी स्व. कन्हैया सेठ एवं लक्ष्मण गुप्ता पुत्र स्व. रामानंद गुप्ता ने थाने में आवेदन दिया था कि गोलू वर्मा एवं प्रशांत गुप्ता को प्रज्ञा स्कूल के पास घेर कर शिवम राय, प्रियांशु राय, बिट्टू यादव स्ट्रेश राय व अन्य बादमाशों ने टांगी व दाव से काट कर निर्मम हत्या कर दी है, जिसमें दो जनवरी के दिन काफी बवाल एवं ईट पत्थर भी चले थे। पुलिस द्वारा मृतकों के परिजनों तक को नहीं छोड़ा और यहां तक कि महिलाओं को भी पीट दिया और भगा दिया, जिसमें कई लोगों के विरुद्ध मुकदमा भी पंजीकृत हुआ था।
त्रिभुवन नाथ यादव एडवोकेट