Ballia : दोहरा हत्याकाण्ड : पुलिस को मिली सफलता, एक और अभियुक्ता गिरफ्तार

सिकंदरपुर। पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन के क्रम में क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर गौरव कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में सिकन्दरपुर पुलिस को एक सफलता मिली है। सिकंदरपुर क्षेत्र के खरीद गांव मे हुए दोहरे हत्याकाण्ड के उपरान्त थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0 36/2025 धारा 103(1), 191(2), 191(3), 190, 109, 115(2), 352, 351(2), 333, 3(5), 61(2) बी0एन0एस0 व 3/25 आर्म्स एक्ट से संबन्धित एक नफर वांछित अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि 13 फरवरी 2025 को थाना सिकन्दरपुर प्रभारी निरीक्षक विकास चन्द पाण्डेय मय पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 36/2025 धारा 103(1), 191(2), 191(3), 190, 109, 115(2), 352,351(2), 333, 3(5),61(2) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्ता मीना देवी पत्नी रामजीत यादव निवासिनी ग्राम खरीद थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम खरीद थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया को मुखवीर की सूचना पर ग्राम खरीद थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया को दिनांक 13.02.2025 को समय 08ः05 बजे गिरफ्तार किया गया व विधिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्ता उपरोक्त को न्यायालय बलिया भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र0 नि0 विकास चन्द पाण्डेय, प्रशिक्षु म0 उ0 नि0 मधु शर्मा, हे0 का0 राकेश यादव, का0 अंकित यादव मौजूद रहे।

रमेश जायसवाल
