Asarfi

Ballia : प्रथम पुण्यतिथि पर याद किये गये डा. राघवेंद्र बहादुर सिंह

width="500"
Girl in a jacket

बलिया। मऊ जनपद और बलिया में दर्जनों महाविद्यालयों के प्रबंधक सुरेश बहादुर सिंह के बड़े पुत्र स्व. डॉ. राघवेंद्र बहादुर सिंह के प्रथम पुण्यतिथि टाउन हाल रोड स्थित उनके निजी होटल डायमंड पैराडाइज में सादगी से मनाया गया। सर्वप्रथम सुबह 9 बजे जिला अस्पताल में मरीजों में फल वितरण किया गया।

मुख्य अतिथि उप्र कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष विश्व विजय सिंह एवं उनके साथ डॉ आरवी सिंह के छोटे भाई अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य माधवेंद्र बहादुर सिंह उर्फ सोनू, एसके यादव, डॉ बलवंत सिंह, डॉ राशिद, इमामुद्दीन, सुरेन्द्र यादव, चन्द्रशेखर सिंह, प्रेम यादव, अजय सिंह आदि मौजूद थे। इसके बाद श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। प्रदेश उपाध्यक्ष विश्व विजय सिंह ने कहा कि डॉ राघवेन्द्र बहादुर सिंह एक चिकित्सक ही नहीं थे बल्कि एक वहुमुखी प्रतिभा से सम्पन्न व्यक्ति थे। जिनके चाहने वाले हर समाज के लोग थे खासतौर पर मऊ और बलिया के कांग्रेस जन अपने को उनके बिना असहाय महसूस कर रहे हैं।

अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने एक मजबूत स्तम्भ खो दिया है। डॉ आरबी सिंह, अशोक कुमार सिंह, रवीन्द्र मिश्रा, अंजनी सिंह, गजेंद्र प्रताप सिंह, निर्मला सिंह, प्रदीप सिंह, डॉ केके सिंह, लाल साहब, मनोज सिंह, रिंकू, पीएन सिंह, शास्वत, रामकुमार सिंह, सत्यप्रकाश मुन्ना उपाध्याय, ओम प्रकाश पाठक, अजय सिंह, गिरीश कांत गांधी, अबुल फैज आदि मौजूद रहे। आभार डॉ. सुरेश बहादुर सिंह ने व्यक्त किया। संचालन संतोष चौबे ने किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *