Ballia : स्कूली बस की चपेट में आकर छात्र की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बलिया। शहर के ओवरब्रिज पर गुरूवार की दोपहर में स्कूली बस की चपेट में आने से एक सात वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी। वहीं हादसे के बाद चालक स्कूल बस को लेकर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी।
जानकारी के अनुसार बांसडीह कोतवाली के देवडीह गांव निवासी सुजीत सिंह उर्फ सोनू सिंह दवा के व्यापारी हैं। पत्नी और दो बच्चों के साथ सावित्री नगर में रहते हैं। आठ वर्षीय पुत्र लड्डू सिंह कक्षा तीन व सात वर्षीय दीपत्मान सिंह कक्षा दो में कासिमबाजार-जगदीशपुर मार्ग स्थित निजी स्कूल में पढ़ते हैं। गुरूवार को दोपहर में स्कूल की छुट्टी होने पर दोनों बच्चों को बाइक से गड़वार रोड स्थित घर छोड़ने ओवरब्रिज से जा रहे थे। रास्ते में अचानक बाइक अनियंत्रित होने से दोनों भाई सड़क पर गिर पड़े। सोनू ने बड़े पुत्र लड्डू को बचा लिया। तब तक दीपत्मान बस की चपेट में आ गया।


राहगीरों ने दौड़कर उसे बस के नीचे से निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। इस बाबत कोतवाल योगेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि अभी शिकायत नहीं मिली। शिकायत मिलने पर संबंधित बस के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
