Girl in a jacket

Ballia : ददरी मेले में लगी सफाई कर्मियों की ड्यूटी, वार्डों में सफाई कार्य बाधित, सभासदों ने सौंपा ज्ञापन

बलिया। ऐतिहासिक ददरी मेले में सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाये जाने से नाराज विभिन्न वार्डों के सभासदों ने सोमवार को नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। वहीं ज्ञापन की प्रतिलिपि नपा के प्रभारी अधिकारी व चेयरमैन को भी प्रेषित की है। ज्ञापन में सभासदों का कहना है कि समस्त वार्डों से दो-दो सफाई कमियों की ड्यूटी ददरी मेले में लगा दी गयी है। इससे वार्डों में सफाई व्यवस्था चरमरा गयी है।

Girl in a jacket

सभासदों का कहना है कि पिछले कई वर्षों से ददरी मेले में सफाई व्यवस्था आउटसोर्सिंग द्वारा कर्मचारी की पूूर्ति की जाती रही है। ऐसे में इस तरह का आदेश न्यायोचित नहीं है। सभासदों ने नगरपालिका का ध्या आकृष्ट कराते हुए कहा कि अभी लग्न का समय चल रहा है तथा पूर्व से ही वार्डों की सफाई व्यवस्था खराब है और कर्मचारियों की कमी है। उसमें यह आदेश देना कहीं से भी उचित नहीं है। सभी सभासदों ने एक स्वर में मांग किया कि पूर्व ददरी मेले में पूर्व की भांति सफाई व्यवस्था कराते हुए वार्डों के कर्मचारियों को पुनः वार्ड भेजे, अन्यथा की स्थिति में सभी अपने वार्ड के समस्त सफाई कर्मचारियों को ददरी मेलेा में ही भेज के सफाई कार्य अपने वार्डों में बंद कराकर मेले में ही क्रमिक अनशन पर बैठने के लिये मजबूर हो जाएंगे।

इनसेट
इस दौरान सभासद अमित दूबे, सुमित मिश्रा, अशोक सिंह, अनन्या, काजल सोनी, दिलशाद, साबिया, शबनम निसार, पम्मी सिंह, बबीता, निशा रावत, गीता देवी, धर्म भारती आदि मौजूद रहे।

Spread the love
Girl in a jacket

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket