Ballia : असंतुलित होकर पलटी ई-रिक्शा, छह लोग घायल

बैरिया (बलिया)। राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर सोनबरसा के निकट बाइक को बचाने में असंतुलित होकर पलटी ई-रिक्शा जिस पर सवार 6 लोग घायल हो गए, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उल्लेखनीय है कि सिताबदियारा के गरीब टोला से बैरिया जा रही ई-रिक्शा सोनबरसा मोड़ के पास मंगलवार को बाइक को बचाने में असंतुलित होकर पलट गई, जिससे संतोष शाह 35 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया अन्य पांच सवारियों को हल्की चोटें आई। सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया, जहां संतोष शाह को छोड़कर बाकी लोगों को मरहम पट्टी के बाद वापस घर भेज दिया गया। समाचार लिखे जाने तक संतोष शाह का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा में चल रहा था।
शिवदयाल पाण्डेय

