Ballia : धूमधाम से मना जश्ने ईद मिलादुन्नबी. निकला भव्य जुलूस
मक्का मदीने की बनी झांकियां रही आकर्षक का केंद्र
बलिया। इस्लामिक धर्म प्रचारक हजरत मुहम्मद (सल्ल.) के जन्मदिन के अवसर पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी सोमवार को जिलेभर में अकीदत और एहतराम के साथ मनाया गया।
इस दौरान मुसलमानों ने जुलूस निकाला। जुलूस में नातिया कलाम प्रस्तुत करते हुए युवाओं की टोली आगे चल रही थी।
इस दौरान बच्चे और युवा गाते नारे तकबीर अल्लाहो अकबर का नारा बुलंद करते रहे। जुलूस में मक्के मदीने से बनी झांकियां जुलूस की रौनक बढ़ा रही थी।
झंडा लहराते हुए युवाओं का जोश भी देखने लायक था। चप्पे चप्पे पर पुलिस विभाग के साथ ही खुफिया विभाग की टीम भी सादे वेश में प्रशासन मुस्तैद रही। नगर के काजीपुरा, राजेंद्र नगर का जुलूस विशुनीपुर जामा मस्जिद पर पहुंचा, जहां विशुनीपुर मुहल्ले के जुलूस के साथ मिलान हुआ। जुलूस चित्तू पांडेय चौराहे पर पहुंचा। उधर, बहेरी से निकला जुलूस चित्तू पांडेय चौराहे पर पहुंचा, जहां सभी जुलूस का मिलान हुआ।
वहां से स्टेशन रोड, स्टेशन चौक रोड, लोहापट्टी रोड, राजेंद्र नगर, शनिचरी मंदिर, महावीर घाट, चमन सिंह बागरोड, कासिम बाजार रोड, विष्णु धर्मशाला रोड होते हुए विशुनीपुर गली में जाकर समाप्त हुआ। इस दौरान जगह-जगह पानी और मिठाई की व्यवस्था की गयी जिसे जुलूस में शामिल लोगों में वितरित किया जा रहा था। जुलूस में हाथों में तिरंगा लेकर लोग चल रहे थे।
नगरपालिका बलिया के पूर्व चेयरमैन लक्ष्मण गुप्ता ने जुलूस का जगह-जगह स्वागत किया।