Ballia : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन
सहतवार (बलिया)। स्थानीय नगर पंचायत में स्थित सिटी कान्वेंट स्कूल में शुक्रवार की दोपहर भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत कर्मचारी भविष्य निधि संगठन का कर्मचारी निधि जागरूकता अभियान आपके निकट 2 के तहत गोरखपुर क्षेत्र के प्रवर्तन अधिकारी उत्कर्ष कुमार उपाध्याय व उनकी टीम द्वारा कैंप का आयोजन किया गया। इस आयोजन में भारी संख्या में ग्रामीण अपनी भविष्य निधि से संबंधित समस्याओं को रखें। तथा उन्होंने उसका निवारण भी किया। इस दौरान स्कूल के डायरेक्टर राजीव कुमार सिंह ने कहा कि श्री उपाध्याय बधाई के पात्र हैं जो इस छोटे से ग्रामीण अंचल में आकर भविष्य निधि के बारे में विस्तार पूर्वक बतायें, जिससे कि आम जनमानस को अधिक से अधिक लाभ मिल सके।
बताया कि उन्होंने छोटी सी छोटी बातों को बहुत ही बारीकी से समझाया, जिसके कारण उपस्थित ग्रामीणों के अंदर एक उत्साह की लहर दौड़ गई और स्थानीय लोगों ने भविष्य निधि के प्रति अपनी जागरूकता प्रदर्शित किया। साथ ही भविष्य निधि में पैसे जमा करने के लिए भी सभी ने संकल्प लिया। जो की एक अच्छी पहल है। इससे क्षेत्र की जनता सहित सरकारी कर्मचारियों को काफी लाभ मिलेगा। कहा कि यह एक सराहनीय कार्य है इसके लिए मैं श्री उपाध्याय जी को फिर से बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं। इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रधानाचार्य समीर कुमार पांडे, अरुण प्रसाद, नथू सिंह, माइकल मुर्मू, दीपक कुमार सिंह, अदिति सिंह आदि मौजूद रहे।
आनन्द सिंह