Ballia : आग से पांच परिवारों का आशियाना जलकर खाक, लाखों का हुआ नुकसान

बलिया। मनियर थाना क्षेत्र के मनियर दियरा टुकड़ा नंबर दो में अज्ञात कारणों से लगी आग से पांच परिवारों का आशियाना जलकर खाक हो गया। आग के दौरान पछुआ हवा ने आग में घी डालने का काम किया। देखते ही देखते पांचों परिवारों का आशियाना जलकर खाक हो गया।
जानकारी के अनुसार गुरूवार को धनजी राजभर, मुन्ना राजभर, वीर बहादुर राजभर, जितेंद्र राजभर पुत्र गण रामनाथ राजभर एवं चंदन राजभर पुत्र धन की राजभर की झोपड़ी में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने करकट छप्पर सबको अपने चपेटे में ले लिया। घर में रखे गृहस्थी के सारा सामान जलकर खाक हो गया। इस आग लगी की घटना में मुन्ना राजभर की दो बकरी भी जलकर खाक हो गई। वहीं वीर बहादुर की पत्नी कोशिला देवी 35 वर्षआग बुझाते समय झुलस गई जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पर हुआ। ग्राम प्रधान जवाहर राजभर कोशिला देवी को इलाज कराने हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर ले गये। वहीं घटना की सूचना पाकर सपा नेता ललन राजभर व मोहन राजभर मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में मदद की तथा पीड़ितों को सांत्वना दी।

